उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, यहां बुधवार को बारिश के आसार…

उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, यहां बुधवार को बारिश के आसार…

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। चटक धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, बुधवार को पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आसार हैं।

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है, जबकि निचले इलाकों में धूप खिलने के कारण तपिश महसूस की जा रही है। तेज धूप निकलने से दिन के समय जहां गर्मी हो रही है तो वही सुबह और शाम के समय चल रही सर्द हवाएं गर्मी से राहत दे रही हैं।

बद्रीनाथ धाम में सोमवार को अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम में बद्रीनाथ महायोजना मास्टर प्लान के काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं और चार धाम यात्रा की तैयारी भी अधर में लटकी हुई है रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे भी हनुमान चट्टी से आगे बंद पड़ा हुआ है।

रुद्रप्रयाग जिले में भी तीसरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। इस दौरान धूप और छांव के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई। उधर केदारनाथ सहित ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। गौरीकुंड -केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामवाड़ा से लिनचोली के बीच बर्फ हटाने का काम चल रहा है लेकिन बार-बार मौसम खराब होने और ठंड आने की वजह से मजदूरों को दिक्कत हो रही है।

यहां 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर अलग-अलग स्थानों पर टीम बनाकर बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं। केदारनाथ धाम में भी पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण काम प्रभावित हुआ है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *