विधानसभा चुनाव 2022: सड़क, बिजली-पानी सहित इन मुद्दों पर पड़ा ज्यादा वोट
विधानसभा चुनाव 2022:उत्तराखंड में भले ही भाजपा ने जोरदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की हो, लेकिन मतदाताओं ने जिन मुद्दों पर वोट किया उनमें सड़क-बिजली और पानी अहम रहा। सर्वेक्षण में मतदाताओं से यह पूछे जाने पर कि भाजपा सरकार के पिछले पांच वर्षों में राज्य में सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है या खराब हुआ है। पांच में तीन मतदाताओं ने सकारात्मक जवाब दिया।
पेयजल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति का उनका आकलन और भी बेहतर था, जिसमें करीब तीन चौथाई ने भाजपा को वोट दिया।
स्कूलों की स्थिति सही नहीं : हालांकि, जब सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों की स्थिति का आकलन करने की बात आई, तो सभी मतदाताओं में एकमत था। लोगों ने कहा कि हालात बिगड़ गए हैं। किसानों को भी अपनी स्थिति में सुधार नहीं दिखा।
अपराध की घटनाओं में कमी : उत्तर प्रदेश की तरह, उत्तराखंड में प्रत्येक दस में से सात (69%) ने कहा कि उनके क्षेत्र में चोरी, बलात्कार और हत्या जैसे अपराध की घटनाओं में कमी आई है। वे अपने क्षेत्र में जाति और धार्मिक तनावों में कमी को भी कम महसूस कर रहे हैं।
(श्रेयस सरदेसाई और राकेश नेगी)