Weather Update:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग सहित चार जिलों में 19 मार्च को हो सकती है बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज 18 मार्च को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौगराढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। राज्य के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 मार्च को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। 20 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ स्थानों में अगले तीन से चार दिन के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से छह से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान रहने व उसके बाद तापमान में धीरे धीरे कमी आने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 18 मार्च के बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विछोभ प्रभावी रहेगा।
दून में आज का पूर्वानुमान- आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना। अधिकतम 33 व न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान। जबकि उत्तराखंड के चार पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग ने होली के दिन ो बारिश होने का अनुमान जताया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौगराढ़ में बारिश होगी।