बुजुर्ग बोले उम्र एक गणित का खेल, जो इसमें उलझा वो फेल
हरिद्वार में शुरु हुई दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य भर के बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता को लेकर बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बुजुर्गों ने कहा कि उम्र अंकों का गणित है इससे ऊपर कुछ नहीं। सलाह दी कि आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल से दूरी बनाने की आवश्यकता है।
शनिवार को हुई प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो में भाग लेने पहुंचे 93 वर्षीय दर्शन सिंह का जोश देखने लायक था। उन्होंने बताया कि अब तक वह नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर करीब 150 मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर मन और शरीर दोनों स्वस्थ्य रखने हैं तो अपने लिए समय निकालना जरूरी है। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में देहरादून से आए बुजुर्ग दंपति इंद्र कुमार और सरिता में प्रतियोगिता को लेकर उत्साह दिखा। इंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा नहीं चलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 72 वर्षीय जसवंत सिंह नेगी ने बताया कि बेटे से जानकारी मिलने के बाद वह प्रतियोगिता में शामिल होने यहां पहुंचे हैं।