शहर के भीतर भी बनाई जाएं एलिवेटेड रोड, जाम से मिले राहत

शहर के भीतर भी बनाई जाएं एलिवेटेड रोड, जाम से मिले राहत

संयुक्त नागरिक संगठन ने शहर के भीतर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। संगठन के प्रतिनिधियों ने इसके लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की है। कहा कि एलिवेटेड रोड बनने से शहर में जाम की समस्या दूर हो जाएगी।

संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने मंत्री को बताया कि सरकार दून शहर के चारों तरफ एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी कर रही है। इसमें पहले चरण की मंजूरी भी मिल गई हैं, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने से शहर में ट्रैफिक पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। देहरादून आरटीओ में 15 लाख से अधिक वाहन रजिस्टर्ड है। शहर में घंटाघर से लेकर प्रिंस चौक-सहारनपुर चौक से होते हुए निरंजनपुर मंडी और घंटाघर से होते हुए प्रिंसचौक,आराघर- सर्वेचौक्-मसूरी डायवर्जन तक, घंटाघर से सर्वेचौक होते हुए रायपुर तक और घंटाघर से सीधे मसूरी डायवर्जन तक ट्रैफिक दबाव रहता है। यहां एलिवेटेड रोड बनाने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए जन सर्वेक्षण कराकर पीडब्लूडी, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस विभाग से प्रस्ताव बनाने की मांग की है। इस दौरान संगठन के प्रदीप कुकरेती भी मौजूद रहे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *