घनसाली में आधार केंद्र के बाहर दिया धरना
युवा शक्ति सहयोग संगठन भिलंगना ने जनसेवा केंद्र घनसाली में आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधारने के नाम पर धन उगाई का विरोध किया है। युवा शक्ति संगठन से जुड़े लोगों ने आधार कार्ड संचालक के खिलाफ धरना भी दिया।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा घनसाली में संचालित जन सेवा केंद्र का युवा शक्ति सहयोग संगठन ने घेराव किया। संगठन संस्थापक नित्यानंद कोठियाल ने कहा लोग अपने आधार में हुई त्रुष्टियों को सुधारने के लिये एसएबीआई घनसाली की शाखा में संचालित हो रहे जन सेवा केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन आधार संचालक आधार कार्ड में त्रृष्टियों को सुधारने के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूल रहा है। बताया कई बार आधार कार्ड संचालक सोची समझी साजिश के तहत कप्यूटर में जानकारी फीड करते समय कई त्रुटियां कर देता है, जिसके बाद लोगों को मजबूरन दोबारा आधार में सुधार के लिये आना पड़ता है।
संचालक फिर से लोगों से सौ से दो रुपये तक का शुल्क वसूलता है। दुरस्थ क्षेत्रों से लोगों को आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिये कई बार घनसाली के चक्कर काटने पड़ते है, जिससे लोगों का समय और धन की बरबादी होती है। उन्होंने शासन-प्रशासन से क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थतियों को देखते हये प्रत्येक पट्टी में आधार कार्ड जन सेवा केंद्र खोलने की मांग की है। मौके पर पहुंचे तहसीदार महेशा शाह ने आधार कार्ड संचालक को निर्धारित शुल्क लेने के निर्देश दिये, अधिक शुल्क वसूले जाने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। मौके पर आशीष जोशी,अक्षित रावत, सागर भट्ट, नितिन राणा, नरेन्द्र रावत, विनोद लाल, शशांक जोशी आदि मौजूद थे।