पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम गुटबाजी के आरोपों पर बोले कहा-कांग्रेस हाईकमान कराए जांच;आरोप सिद्ध हुए तो छोड़ दूंगा विधायकी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गुटबाजी के आरोपों पर एक बार फिर हाईकमान से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने मुझे कहा है कि स्थानीय नेताओं की गुटबाजी के कारण कांग्रेस चुनाव हारी है। इस गुटबाजी का आरोप मुझ पर भी लगाया है। मैं स्वभाविक रूप से इस आरोप से आहत हूं।मैंने हाईकमान से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में प्रीतम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहते हुए मेरे आचरण की जांच करा ली जाए। देखा जाए कि क्या कभी मैने ऐसा बयान दिया या ऐसा कृत्य किया, जिसमें जरा भी गुटबाजी की झलक दिखती है तो मैं कार्रवाई को तैयार हूं।
प्रीतम ने कहा कि मैं इस मामले की जांच होने तक कोई भी पद नहीं लूंगा और यदि जांच में मुझे दोषी पाया जाता है तो मैं विधायकी छोड़ने में भी पल भर न लगाऊंगा।भावुक प्रीतम ने कहा कि, मेरा दोष केवल यही है कि मैने कांग्रेस के लिए काम किया। जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी, तब मैंने दो टूक कहा था कि मैं सोनिया जी और राहुल जी की कांग्रेस को स्थापित करने का काम करूंगा। किसी गुट या व्यक्ति विशेष की नहीं। लगता है मेरी यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई।