मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कलियर के विधायक श्री फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक श्रीमती ममता राकेश के पास गए और उनकी बातों को सुना
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठे पिरान कलियर के विधायक श्री फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक श्रीमती ममता राकेश के पास गए और उनकी बातों को सुना। मुख्यमंत्री ने दोनों विधायकगणों को अपने कार्यालय कक्ष में वार्ता के लिये आमंत्रित किया। बैठक में दोनों विधायकगणों ने विस्तार से अपनी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सचिव श्री अमित नेगी भी उपस्थित थे।