बिजली की कमी को मदद करेगा व्यासी बांध परियोजना,आज से उत्पादन होगा शुरु
एक सौ बीस मेगावाट की व्यासी बांध परियोजना से आज मंगलवार को पहली टरवाइन से साठ मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू किया जायेगा। यूजेवीएनएल प्रशासन ने विद्युत उत्पादन शुरु करने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यूजेवीएनएल के अधिशासी निदेशक व्यासी बांध पावर हाउस हिमांशु अवस्थी ने बताया कि विद्युत उत्पादन को लेकर सभी ट्रायल पूरी की जा चुकी हैं। कहा कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो मंगलवार देर शाम तक उत्पादन शुरु किया जायेगा