मंदाकिनी आस्था पथ का निर्माण कार्य शीघ्र करें पूरा: सीएम

मंदाकिनी आस्था पथ का निर्माण कार्य शीघ्र करें पूरा: सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया साथ ही आगामी यात्रा तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अफसरों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह पौने 9 बजे करीब केदारधाम पहुंचे। यहां सीएम ने पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया। जबकि संबंधित अफसरों को निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएम ने केदारनाथ परिसर के आसपास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। करीब एक घंटा केदारनाथ में रहते हुए सीएम ने मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ने केदारघाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना। कुछ देर मजदूरों से बातचीत की। साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने का भी भरोसा दिया। सीएम ने मजदूरों के साथ फोटो भी खिंचवाया। श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही परेशानियों के बारे में भी जाना। मजदूरों के योगदान के लिए उनकी हौसलाफजाई की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में अव्यवस्थित ढंग से पड़े मलबे व निर्माणाधीन सामग्री को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ केदार धाम पहुंचे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। बरसात के दौरान यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा केदारघाटी में ब्रह्मकमल वाटर पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम के निर्माण के लिए करीब 700 मजदूर कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेटर के निर्माण कार्यों में तेजी लाने, मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने की बात कही। उन्होंने वासुकीताल ट्रैक को विकसित किए जाने से संबंधित जानकारी लेते हुए इसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केदारघाटी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों अनुसार किए जाने की बात कही। इस मौके पर केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अपर मुख्य अधिकारी/कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *