चारधाम यात्रा में सिक्स सिग्मा के 130 डॉक्टर देंगे सेवा
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम केदारनाथ धाम में मेडिकल सर्विस देने के लिए दिल्ली से रवाना हो गई है। केन्द्रीय पयर्टन राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने दल को रवाना करते हुए कहा कि उच्च पर्वतीय इलाकों में मेडिकल सर्विस देने के लिए डॉ. प्रदीप भारद्वाज, डॉ. अनीता भारद्वाज और सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जो हाई एल्टीट्यूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है, और किसी से भी किसी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेवा कितनी भी ऊंचाई, किसी भी स्थान पर, हर समय, किसी भी मौसम में और किसी भी पहाड़ पर निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से सेवा को तत्पर रहती है। डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पॉर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का इस्तेमाल करेगी। जिससे यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा सके। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए हापरबॉनिक चैम्बर भी बनाया जाएगा। जबकि ईसीजी की भी सुविधा मिलेगी। इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाफ को लगाया जाएगा, जिसमें क्रीटिकल केयर, कार्डियो, रेसप्रेटरी और ओबशन/ गाइनी के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देगे। संस्था की ओर से यात्रा के दौरान त्वरित संपर्क स्थापित करने के लिए सैटेलाइट फोन का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के बोर्ड मेम्बर डॉ. कुलराज कपूर एवं आशीष शर्मा (उप निदेशक, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर) ने सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है। डॉ. भारद्वाज ने मेडिकल कैम्पों की जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ में सौविक चंद्र दत्ता मेडिकल शिविर संचालन का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ संजीव कुमार और कैम्प का संचालन करेंगे, जबकि केदारनाथ धाम में मेडिकल सर्विस की कमान डॉ दीपांशु कौशिक, डॉ किरण मलिक के हाथों में रहेगी। केदारनाथ धाम मेडिकल सर्विस अभियान के शुभारंभ के मौके पर डॉ प्रदीप भारद्वाज, डॉ अनीता भारद्वाज, आशीष शर्मा, भारत शर्मा, सिद्धांत शर्मा, बलदेव बत्रा, सौविक चन्द्र दत्ता, तुषार सिंह, कर्नल एपी तंवर, डॉ शीतल, डॉ भगवत नारायण राजपूत, डॉ रिचा अग्रवाल आदि मौजूद थे।