योजनाओं को जल्द मिलेगी केन्द्र से एनओसी, केन्द्रीय मंत्री के सामने सीएम धामी ने रखे उत्तराखंड से जुड़े मसले

योजनाओं को जल्द मिलेगी केन्द्र से एनओसी, केन्द्रीय मंत्री के सामने सीएम धामी ने रखे उत्तराखंड से जुड़े मसले

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के स्तर पर लंबित उत्तराखंड के मामलों का जल्द समाधान किया जाएगा। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव के समक्ष सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य से जुड़े मसलों को रखा। सीएम आवास में हुई भेंट में केंद्रीय मंत्री को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के एनओसी एवं क्लीयरेंस से संबंधित केन्द्रीय स्तर पर लंबित मामलों से अवगत कराया। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र स्तर पर लंबित वन विभाग से जुड़े सभी मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस दौरान वनाग्नि जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर भी चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आस्था के प्रमुख केंद्र के साथ ही वन और पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान एफआरआई में वन एवं पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मामलों में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। प्रोजेक्ट एलीफेंट एवं कैंपा के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई। देवभूमि उत्तराखंड को वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *