चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो जानें यह नियम, नहीं तो सड़क पर गुजारनी पड़ेगी पूरी रात
चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब यात्रा के दौरान वाहन तीन घंटे ज्यादा वक्त तक चल सकेंगे। अब सुबह 4 बजे से शाम 10 बजे तक पर्वतीय मार्गों पर वाहन संचालन की छूट रहेगी। यात्रा से पहले पर्वतीय मार्गों पर सुबह 5 बजे से शाम 8 तक ही वाहनों को संचालित करने की अनुमति थी।
परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह के अनुसार इस फ़ैसले से यात्रा में वाहन संचालन के लिए प्रतिदिन तीन घंटे अधिक मिल सकेंगे। मालूम हो कि पूर्व में यात्रा के दौरान ऐसी शिकायतें आती थीं कि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में थोड़ी सी देर हो जाने पर उन्हें यात्रा के बीच ही इन प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता था।
पुलिस, परिवहन व दूसरी एजेंसियों को बीच रास्ते में यात्रियों को रोकने में भी कठिनाई होती थी। कई बार यात्री रास्ते में किसी अड़चन की वजह से शाम आठ बजे से पहले ऐसी जगह नहीं पहुँच पाते थे जहां उनके लिए रात्रि विश्राम करना मुमकिन हो।