मसूरी में सुकून के शौकीनों के लिए खास हैं ये जगहें, जानिए कैसे पहुंचे

मसूरी में सुकून के शौकीनों के लिए खास हैं ये जगहें, जानिए कैसे पहुंचे

परिवार या दोस्तों के साथ मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके ही काम की है। मसूरी में मालरोड, कंपनी गार्डन और कैम्पटी फॉल की भीड़-भाड़, चिल्लपौ के बजाय आपको सुकून भरी जगहों की तलाश है, तो हाजिर हैं मसूरी के 10 से 15 किमी के दायरे में मौजूद ये स्थल, जो आपको या परिवार को जरूर पसंद आएंगे।

आप चाहें तो यहां सुकून के पल बिताकर मसूरी लौट सकते हैं, अन्यथा यहां भी होमस्टे जैसे कई विकल्प हैं। एक जरूरी सुझाव यह है कि, इन जगहों में घूमने के लिए शाम पांच बजे बाद का वक्त चुनें तो ज्यादा आनंद उठा पाएंगे। तो आइए दीदार करते हैं, इन सुकून भरे स्थलों का-

किमाड़ी मार्ग पर वाटर फॉल
यहां देहरादून से किमाड़ी-मसूरी रोड से पहुंचा जा सकता है। मसूरी झील के पास से हाथी पाँव वाले मार्ग से भी यहां सड़क से सटे दो सुंदर वॉटर फॉल और जगह जगह फैले प्राकृतिक नजारों तक पहुंच सकते हैं। यहां रास्ते में पहाड़ के ठंडे पानी के स्रोत भी हैं और रात को ठहरना चाहते हैं तो होमस्टे भी। यहां आपको मसूरी जैसी भीड़ के बजाय शांति और सुकून मिलेगा। लेकिन इन दिनों यह सड़क चौड़ी की जा रही है। इसलिए सड़क के बारे में जानकारी जरूर ले लें।

झड़ीपानी का सुकून
देहरादून से मसूरी जाते समय करीब 15 किमी पहले झड़ीपानी की सड़क शुरू होती है। इस मार्ग से मसूरी भी जाया जा सकता है। सड़क शुरू होते की तीन से चार किमी के इलाके में घना बांज, काफल आदि का जंगल है। यहां धूप कम निकलती है, इसलिए गर्मियों में भी सर्दी महसूस होती है। यह सड़क संकरी है पर जगह जगह प्राकृतिक दृश्यों को निहारने के लिए प्वायंट बनाए गए हैं। बांज वनों की ठंडी हवा के साथ सामने फैली मसूरी और दून घाटी का शानदार दीदार भी यहां से कर सकते हैं

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *