देहरादून में ओल्ड इज गोल्ड संगीतमय नाइट का आयोजन कल
स्वरांजलि के बैनर तले रविवार को ओल्ड इज गोल्ड संगीतमय नाइट का आयोजन किया जाएगा। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड के 1970 से 1990 तक के गीत सुनने को मिलेंगे, इसमें गायक किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश कुमार और लता मंगेशकर गीत होंगे। कार्यक्रम आयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, डीजीपी अशोक कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश मित्तल, समाजसेवी योगेश अग्रवाल, उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक चंद्रगुप्त विक्रम होंगे। बताया कि कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।