क्रेडिट कार्ड नहीं लिया, खाते से निकल गए 46 हजार

क्रेडिट कार्ड नहीं लिया, खाते से निकल गए 46 हजार

क्रेडिट कार्ड न लेने के बावजूद एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 46 हजार रुपये की शापिंग कर दी। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने एसबीआइ शाखा मोथरोवाला के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।त्रिमूर्ति विहार मोथरोवाला निवासी रश्मीत नेगी ने पुलिस को बताया कि उनका एसबीआइ शाखा मोथरोवाला में संयुक्त खाता है। सितंबर 2020 के दौरान उन्हें स्नेहा रयाल नाम की युवती का फोन आया।

उसने बताया कि वह एसबीआइ बैंक शाखा मोथरोवाला से बोल रही हैं। स्नेहा ने क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही। युवती ने कार्ड के कई फायदे गिनवाए, जिस पर रश्मीत कार्ड खरीदने के लिए तैयार हो गईं और आवेदन कर दिया।क्रेडिट कार्ड के सत्यापन को लेकर जब उन्हें पास कई फोन आए तो उन्होंने स्नेहा से संपर्क कर क्रेडिट कार्ड लेने से इन्कार कर दिया। इसी बीच दिसंबर 2020 को रश्मीत के खाते से 30150 रुपये की निकासी का मैसेज आया।

तब उन्हें पता चला कि बैंक ने उनका क्रेडिट कार्ड निरस्त नहीं किया। किसी ने 26 अक्टूबर को उनके खाते से आनलाइन खरीदारी कर ली, जिसका मैसेज उन्हें दो महीने बाद आया।पीड़ि‍ता ने इस संबंध में जब बैंक प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड वालों से उनका कोई संबंध नहीं है।14 दिसंबर 2020 को उन्होंने नेहरू कालोनी और 17 दिसंबर को साइबर सेल में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो अप्रैल 2022 आटो स्वाइप से किसी अन्य व्यक्ति ने उनके खाते से 10,673 रुपये निकाल लिए।

चार अप्रैल को महिला ने एक बार फिर बैंक प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेहरू कालोनी थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि बैंक के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पटेलनगर में जमा चेक लक्सर में हुआ कैश पीएनबी की शाखा पटेलनगर के ड्राप बाक्स में डाला गया चेक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा लक्सर (हरिद्वार) में कैश हो गया। मामले में पीड़ि‍त ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली रविंद्र यादव ने बताया कि भंडारीबाग निवासी गणेश सिंह ने तहरीर दी कि वह इलेक्ट्रानिक्स का काम करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक साइट पर काम किया था जहां से 70 हजार रुपये का चेक भरकर दिया गया।चेक को उन्होंने बीते 26 अप्रैल को पीएनबी की पटेलनगर शाखा के ड्राप बाक्स में डाल दिया। कहा कि काफी दिन चक्कर काटने के बाद चेक कैश नहीं हुआ। पता चला कि चेक हरिद्वार की ग्रामीण बैंक शाखा में कैश हुआ।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *