दस जून के पहले इन तिथियों पर जारी हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
uk Board Result 2022 : उत्तराखंड में हाईस्कूल (uttarakhand board result 2022 class 10) और इंटरमीडिएट (uttarakhand board result 2022 class 12th) की कापियों के मूल्यांकन काम खत्म होने के साथ ही रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। परीक्षार्थियों को भी रिजल्ट का बेशब्री से इंतजार है। विभागीय जानकारी के मुताबिक दस जून के पहले संभवत: 6,7, 8 जून में किसी भी दिन 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी किए जा सकते हैं।
उत्तराखंड में 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा खत्म हुई। कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई तक 30 केंद्रों पर किया गया। इन केंद्रों में करीब 12.95 लाख कापियों की चेकिंग हुई। इस कार्य में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मूल्यांकन केंद्रों के प्रधानाचार्य व एक हजार परीक्षक लगे हुए थे।
परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि परिषद कार्यालय ने रिजल्ट तैयार कर लिया है। जिसे दस जून के पहले तक जारी करने की संभावना है। 2020 में कोरोना के चलते परीक्षा दो पाली में हुई थी। लाकडाउन के चलते जो पेपर रह गए थे वह बाद में कराए गए। वहीं 2021 में शीर्ष कोर्ट के आदेशानुसार 9वीं व 11वीं के रिजल्ट के आधार पर क्रमश: 10वीं व 12वीं में प्रोन्नत किया गया था। इस बार एक साल बाद महामारी का प्रकोप कम होने पर परीक्षाएं आयोजित की गई हैं।वहीं, बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि 10 जून के अंदर राज्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दें। इसके क्रम में उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट को लेकर कवायद तेज की गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक देहरादून आरके कुंअर ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। जून के दूसरे सप्ताह में व दस जून से पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है