उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित होते ही दौड़ी खुशी की लहर, टॉपर्स को मिल रहीं बधाइयां, छात्र जश्न में डूबे

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित होते ही दौड़ी खुशी की लहर, टॉपर्स को मिल रहीं बधाइयां, छात्र जश्न में डूबे

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। 12वीं में हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत 97 फीसदी अंकों के साथ तो 10वीं में टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहे।

परीक्षा परिणाम घोषित होेते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। टॉपर्स के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। वहीं छात्र खूब जश्न मना रहे हैं। शाम चार बजे परिषद के सभागार में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने परीक्षाफल घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 79.74 प्रतिशत रहा।

हाईस्कूल में छात्रों का परिणाम 71.12 फीसदी, छात्राओं का 84.06 फीसदी रहा, जबकि इंटरमीडिएट में 79.74 फीसदी छात्र व 85.38 फीसदी छात्राएं पास हुईं। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 500 में से 495 (99 फीसदी) अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया।

सुमन ग्रामर एसएसएस ब्रहमखाल उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी व सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल 500 में से 493 (98.06 फीसदी) अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।     विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा 500 में से 492 (98.40 फीसदी) अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
हाईस्कूल की परीक्षा में बागेश्वर जिले ने बाजी मारी। बागेश्वर के 87.05 फीसदी छात्र प्रथम स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने 500 में से 485 (97 फीसदी) अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 500 में से 484 (96.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता 500 में से 483  (96.60 फीसदी) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में रुद्रप्रयाग जिला 91.90 फीसदी परीक्षाफल के साथ टॉप पर रहा।
परीक्षाफल घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई देते हुए बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं।

 

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *