उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित होते ही दौड़ी खुशी की लहर, टॉपर्स को मिल रहीं बधाइयां, छात्र जश्न में डूबे
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। 12वीं में हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत 97 फीसदी अंकों के साथ तो 10वीं में टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहे।
परीक्षा परिणाम घोषित होेते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। टॉपर्स के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। वहीं छात्र खूब जश्न मना रहे हैं। शाम चार बजे परिषद के सभागार में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने परीक्षाफल घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 79.74 प्रतिशत रहा।
हाईस्कूल में छात्रों का परिणाम 71.12 फीसदी, छात्राओं का 84.06 फीसदी रहा, जबकि इंटरमीडिएट में 79.74 फीसदी छात्र व 85.38 फीसदी छात्राएं पास हुईं। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 500 में से 495 (99 फीसदी) अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया।