गंगा दशहरा पर की लोगों ने मां की पूजा और आरती

मुख्यालय में गंगा दशहरा के मौके पर स्थानीय लोगों ने गंगा की पूजा अर्चना एवं आरती कर सुख शांति का आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किए। हनुमान मंदिर और संगम पर साधु संतों के साथ स्थानीय लोगों ने भजन कीर्तन किया।
गुरुवार को गंगा दशहरा को लेकर गुरुवार को हनुमान मंदिर में साधु संतों द्वारा गंगा पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गंगा की पूजा अर्चना एवं आरती की गई। पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। वहीं संगम पर भी गंगा की पूजा की गई। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। ज्योतिष पंचाग के अनुसार गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इधर, गंगा आरती समिति रुद्रप्रयाग द्वारा गंगा दशहरा के मौके पर सांय गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों ने भी भाग लिया। इस मौके पर हनुमान मंदिर के पुजारी सुतीक्षण दास, गंगा आरती समिति के वरिष्ठ सदस्य सूर्यप्रकाश कपरुवान, सविता कपरुवान, जेपी किमोठी, नगर सभासद सुरेंद्र रावत, शिवराज सिंह जगवाण, जितार सिंह जगवाण, रेनू बिष्ट, शांति भट्ट, नरेश नौटियाल, अनूप बिष्ट आदि मौजूद थे।