बेहतर सुविधाओं के लिए राज्य स्तर पर बनेगी कमेटी, सीएम धामी ने दिए कार्य योजना तैयार करने निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि राज्य की परिस्थिति के अनुकूल लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए उन्होंने राज्य स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री से हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म अथॉरिटी के चेयरमैन डॉ.प्रमोद कुमार ने भेंट की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में जन सुविधाओं के विकास, सेवाओं को तत्काल आम लोगों तक पहुंचाने, जन शिकायतों का निपटारा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के अनुकूल आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार प्रयासरत है।
सीएम ने हरियाणा गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी के चेयरमैन से राज्य की परिस्थिति के अनुकूल जनता को कैसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती है, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राज्य स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य सचिव डा.एसएस संधु, सचिव शैलेश बगौली भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए तैनात होंगे नोडल अफसर