नैनीताल कोर्ट का कर्मचारी धरा, अबतक 12 की हो चुकी है गिरफ्तारी
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने नैनीताल कोर्ट के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़ा महेंद्र चौहान गिरफ्तार हुआ है। आरोपी सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद रात में उसे गिरफ्तार किया। मामले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। कुमाऊं में एसटीएफ की टीमें ने डेरा डाले हुए हैं।