RAC टिकट होने पर यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, खाली सीट की जानकारी मिलेगी तुरंत
हरिद्वार-देहरादून रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनों में वेटिंग या आरएसी टिकट होने पर यात्रियों को न तो ट्रेन में टीटीई के चक्कर नहीं लगाने होंगे और ना ही खाली सीट के लिए परेशान होना पड़ेगा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। इसके लिए टीटीई को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन में सीट के लिए परेशान होने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी यात्री को टीटीई के माध्यम से चलती ट्रेन में ही मिल जाएगी। यदि ट्रेन में बर्थ खाली है तो यात्री ऑनलाइन भुगतान करके अपना टिकट बनवा सकेगा।
ऑनलाइन भुगतान पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा। रेलवे ने टीटीई के सीट आरक्षण से जुड़े चार्ट और कागजी काम को खत्म कर उन्हें टैब (हैंड हैंडिल टर्मिनल यानि एसएसटी मशीन) दी है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 मशीन उपलब्ध कराई गई है।
इन्हें मिलेगा फायदा