उत्तराखंड को मिले 16 IAS अफसर, राज्य की सेवा छोड़ने पर केंद्र ने दी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा
उत्तराखंड सरकार को मंगलवार को 16 नए आईएएस अफसर मिल गए। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इन अफसरों की वर्षवार रिक्तियों के सापेक्ष सूची जारी कर दी है। प्रदेश में पीसीएस अफसरों को अखिल भारतीय सेवा के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया 2014 से लटकी हुई थी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।
केंद्रीय मंत्रालय ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मंगलवार को इन अफसरों की सूची जारी कर दी है। अब इन अफसरों को बैच आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है। अफसरों की बतौर पीसीएस सेवा अवधि के आधार पर बैच का निर्धारण करीब एक से डेढ़ माह में किया जाएगा।
ये पीसीएस बने आईएएस
योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय, राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कर्मेन्द्र सिंह, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडेय, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान।