80 थ्योरी – 20 प्रेक्टिकल, उत्तराखंड में जारी हुआ बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न

80 थ्योरी – 20 प्रेक्टिकल, उत्तराखंड में जारी हुआ बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने नया बोर्ड परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। अब सभी विषयों में थ्योरी को 80 नंबरों तक सीमित किया गया है। शेष 20 नंबर प्रयोगात्मक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन से तय किए जाएंगे। यह व्यवस्था नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के लिए की गई है। इसी सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

2023 की बोर्ड परीक्षा से शुरू होगा यह नियम
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हर साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। बोर्ड परीक्षाओं की नींव कक्षा नौवीं से रखी जाती है। 2023 में होने वाली बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है।

अब हर विषय में मिलेंगे प्रेक्टिकल के नंबर
शुक्रवार को अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान आदि मुख्य विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाती थी। अन्य विषयों में यह व्यवस्था लागू नहीं की गई थी।

स्कूल स्तर पर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 नंबरों की होती थी। इस बार बदलाव कर सभी विषयों में थ्योरी को 80 नंबरों का किया गया है, जबकि हिंदी, उर्दू, पंजाबी आदि अन्य सभी विषयों में भी 20 नंबरों के आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

दो लाख 20 हजार छात्रों ने किया आवेदन
बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक दो लाख 20 हजार छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए आवेदन किया है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *