हल्द्वानी जेल से भाग रहे तीन कैदियों को बंदी रक्षकों ने दबोचा, लापरवाही पर जेल कर्मचारी को नोटिस

हल्द्वानी जेल से भाग रहे तीन कैदियों को बंदी रक्षकों ने दबोचा, लापरवाही पर जेल कर्मचारी को नोटिस

बुधवार की सुबह हल्द्वानी उप कारागार से पॉक्सो एक्ट के तीन आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। समय रहते उन तीनों को ही जेल के अंदर बंदी रक्षकों ने दबोच लिया। तीनों पर जेल से भागने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हल्द्वानी उप कारागार में गौरव शर्मा (30)  निवासी नानकमत्ता, कपिल मुन्ना (25) निवासी नरसिंहपुर मध्य प्रदेश और हरिओम यादव (32) निवासी बहेड़ी जिला बरेली हल्द्वानी कारागार में बंद है।

तीनों पॉक्सो एक्ट में विचाराधीन बन्दी हैं। जेल प्रशासन के अनुसार बुधवार की सुबह 5.15 बजे इन तीनों ने जेल से भागने का प्रयास किया और इनमें से गौरव जेल की 20 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ने में सफल भी हो गया बाकी के दो कैदी नीचे थे। इतने में जेल में एक सिपाही ने इन लोगों को देख दिया और गौरव को नीचे उतरने की चेतावनी दी। साथ ही सिपाही ने गौरव की तरफ राइफल भी तान दी।
सचना मिलने पर जेल के अंदर अलार्म को बजाया गया और जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा सही सहित बाकी अन्य पुलिसबल मौके पर पहुंच गए। तीनों कैदियों को धर दबोच लिया गया। जेल अधीक्षक सुखीजा ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ जेल से भागने के आरोप में तहरीर हल्द्वानी कोतवाली में दी जा रही है।
बताया कि अन्य सभी बंदियों की गिनती करा ली गई है और सभी बंदी पूरे हैं। मामले में लापरवाही बरतने वाले जेल कर्मचारियों को नोटिस भिजवाया जा रहा है। बताया गया कि जिस जगह से कैदी भागने का प्रयास कर रहे थे उस जगह पर उपनल के तहत एक कर्मचारी तैनात रहता है जो मौके पर नहीं था उसे नौकरी से हटाने के लिए नोटिस भेजा जाएगा।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *