पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड मूसा का साथी लखनऊ से गिरफ्तार, अब तक 34 को पकड़ चुकी एसटीएफ

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड मूसा का साथी लखनऊ से गिरफ्तार, अब तक 34 को पकड़ चुकी एसटीएफ

पेपर लीक के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा के साथी संपन्न राव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके घर से पेपर लीक से कमाए गए 3.80 लाख रुपये बरामद हुए हैं। वह मूसा के साथ परीक्षा से पहले हल्द्वानी आया था और यहां अन्य साथियों को पेपर उपलब्ध कराए थे। पेपर लीक मामले में यह 34वीं गिरफ्तारी है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर रविवार को संपन्न राव को गोमतीनगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। वह मूल रूप से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने पेपर लीक में अहम भूमिका निभाई थी।

मूसा और अन्य साथियों के साथ वह हल्द्वानी आकर कुछ दिन ठहरा था। यहां उसने अन्य साथियों को पेपर दिए थे। उसके आवास से 3.80 लाख रुपये मिले हैं। एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ ने पूर्व में गिरफ्तार एक अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के लखनऊ स्थित आवास से भी पेपर लीक के एवज में मिले छह लाख रुपये बरामद किए हैं। पेपर लीक मामले में एसटीएफ अभी तक 92 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता चला है। उनके दर्जनों बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं।

मूसा और योगेश्वर राव तलाश जारी
पेपर लीक गिरोह के सरगना सैयद सादिक मूूसा और उसके साथी योगेश्वर राव की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ की टीमें यूपी के लखनऊ सहित अन्य संभावित जगहों पर उनकी तलाश कर रही है। फिलहाल दोनों अंडग्राउंड हैं। नेपाल भागने की आशंका के चलते वहां भी संपर्क सूत्रों के जरिये दोनों का पता लगाया जा रहा है। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *