मार्कशीट में गड़बड़ी समेत अन्य अव्यवस्थाओं के बीच कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो बिष्ट का इस्तीफा
Prof HCS Bisht resigned : परीक्षाओं का समय पर परिणाम नहीं आने, मार्कशीट में गड़बड़ी समेत अन्य अव्यवस्थाओं के बीच कुमाऊं विवि (Kumaon University) के परीक्षा नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट ने इस्तीफा दे दिया है।
अग्रिम आदेशों तक डीजिटल इनीसिएटिव सेल के निदेशक व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो संजय पंत को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। प्रो पंत करीब ढाई साल पहले भी परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
अल्मोड़ा विवि बनने के बाद छात्र संख्या में कमी के बाद भी कुमाऊं विवि का परीक्षा तंत्र पटरी पर नहीं आ रहा है। ऊधम सिंह नगर के तीन प्राइवेट कालेजों में सामूहिक नकल का मामला उजागर होने के बाद तीनों को परीक्षा आयोजन से एक साल के लिए प्रतिबंधित करना पड़ा।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों समेत सेमेस्टर परीक्षाओं में परिणाम में देरी को लेकर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं और लगातार विवि पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे हैं।
मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम के अंतर्गत कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से कार्यालय आदेश जारी कर बताया गया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो एससीएस बिष्ट ने कार्यमुक्त करने का प्रत्यावेदन दिया है। जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए प्रो संजय पंत को नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है।
अग्रिम आदेशों तक डीजिटल इनीसिएटिव सेल के निदेशक व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो संजय पंत को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। प्रो पंत करीब ढाई साल पहले भी परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।प्राे पंत विभागीय कार्यों के साथ ही अन्य प्रशासनिक दायित्वों के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।