विधायक बंशीधर भगत ने ‘राजा’ बन रामलीला में पढ़ाया पाठ, समर्थक धामी सरकार में चाह रहे मंत्री पद

विधायक बंशीधर भगत ने ‘राजा’ बन रामलीला में पढ़ाया पाठ, समर्थक धामी सरकार में चाह रहे मंत्री पद

कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत राजनीतिक के माहिर खिलाड़ी होने के साथ-साथ रंगमंच के कलाकार भी हैं। पिछले कई साल से लगातार रामलीला में अभिनय करते आ रहे हैं। प्रदेश में मंत्रि परिषद में बदलाव की चर्चा के बीच शुक्रवार रात भी उन्होंने ऊंचा पुल की रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभाया। ऐसे में उनके समर्थक फिर से उन्हें मंत्री पद पर देखना चाहते हैं।

अब तक बनी भाजपा की हर सरकार में बंशीधर मंत्री पद पर रहे हैं। ऐसे में रामलीला के दौरान भी चर्चा रही कि विधायक भगत इस बार भी प्रदेश में मंत्री बनेंगे। राजनीति की तरह ही भगत के लिए रामलीला का मंच भी नया नहीं है। वह पिछले पांच दशक से रामलीला में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। बीते कुछ वर्षों से लगातार दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं। इ

सके अलावा भरत, अंगद और परशुराम समेत अन्य किरदारों का अभिनय भी कर चुके हैं।  शुक्रवार को ऊंचापुल में चौथे दिन की रामलीला का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने किया। रामलीला में दशरथ-कैकेई संवाद और राम वनवास का मंचन किया गया। कैकेई का पात्र सुंदर बिष्ट ने निभाया। प्रभु मेर ने राम, चंदन नेगी ने लक्ष्मण का अभिनय किया। प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, नवीन भट्ट रहे।

नारद मोह मंचन के साथ मुखानी में रामलीला शुरू
श्री रामसेवक रामलीला कमेटी द्वारा मुखानी में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य संरक्षक साकेत अग्रवाल, मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, संरक्षक डॉ. मोहन तिवारी, पार्षद राजेंद्र सिंह जीना, विनोद दानी व अध्यक्ष मनीष कपिल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि मेयर ने सभी रामभक्तों व कमेटी पदाधिकारियों को नवरात्रि व रामलीला मंचन की शुभकामनाएं दीं। पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया। रावण की तपस्या व उसे वरदान मिलने का भी मंचन हुआ। प्रतीक अधिकारी ने नारद और राजेंद्र सिंह नेगी ने रावण का अभिनय किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, कमेटी उपाध्यक्ष नेत्रबल्लभ जोशी, सचिव दीपक जोशी, उप सचिव तारू तिवारी, कोषाध्यक्ष हृदयेश पंत, निर्देशक चेतन दुर्गापाल, संदीप भोज, कमलेश जोशी, गीता जोशी रहे।पंचेश्वर में राम भरत मिलाप का मंचन : श्री पंचेश्वर रामलीला कमेटी आवास विकास की रामलीला में पांचवें दिन दशरथ मरण एवं राम-भरत मिलाप का मंचन किया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष ललित जोशी, कोषाध्यक्ष जेपी पंत, महामंत्री हर्षित भट्ट, उपसचिव हरीश मेहरा मौजूद रहे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *