हत्या या आत्महत्या! लड़का और लड़की के कंकालों में उलझी पुलिस, पास में पेड़ पर मिले थे दाे फंदे

हत्या या आत्महत्या! लड़का और लड़की के कंकालों में उलझी पुलिस, पास में पेड़ पर मिले थे दाे फंदे

सिडकुल क्षेत्र के डैंसो चौक के पास खाई में पेड़ से लटके मिले युगल के कंकाल की गुत्थी सुलझती नहीं दिखाई दे रही है।  यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस हर एंगल से जांच करनी में जुटी हुई है। घटनास्थल से सिडकुल पुलिस को एक भी क्लू नहीं मिला, जिससे युगल की पहचान हो सके। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अब डीएनए सैंपल सुरक्षित रखने की बात कह रही है।

रविवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को दो कंकाल एक पेड़ से लटकते हुए मिलने की सूचना सिडकुल पुलिस को मिली थी। आनन फानन में सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची थी। सामने आया था कि कंकाल महिला-पुरुष के हैं, उनके कपड़ों के आधार पर इस बात की तस्दीक हुई थी।

घटनास्थल से महिला का पर्स मिला था लेकिन अंदर कुछ नहीं मिला, जिससे पहचान हो सके। पुलिस का मानना है कि कंकाल करीब छह माह पुराने हैं और संभवत युगल ने आत्महत्या की होगी। कोतवाली प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास झाड़ियां उगी हुई हैं, इसलिए इतने समय तक युगल के शव लटके हुए होने की जानकारी नहीं मिल सकी।

डीएनए सैंपल सुरक्षित रख लिए जाएंगे, जिससे कोई युगल की पहचान करता है तो उसका डीएनए मिलान कराया जा सके। प्रदेश भर में इस संबंध में सूचना फ्लैश कर दी गई है ताकि युगल की पहचान हो सके।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *