राधिका नाम में छिपा है युगल के कंकाल प्रकरण का राज, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
सिडकुल क्षेत्र में सुनसान स्थान पर लटके मिले युगल के कंकाल के मामले में सिडकुल पुलिस के पास राधिका नाम ही एकमात्र क्लू है। पुलिस का मानना है कि संभवत युवती का नाम राधिका है लेकिन अभी तक राधिका नाम की किसी युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट सिडकुल पुलिस को नहीं मिली है। सिडकुल पुलिस अब प्रदेश के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में भी युगल की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
तीन दिन पूर्व डैंसो चौक के पास गहरी खाई में पेड़ पर युगल के कंकाल लटकते हुए मिले थे। पुलिस का कहना था कि कंकाल करीब छह माह पुराने प्रतीत हो रहे है। घटनास्थल से ऐसा कोई क्लू नहीं मिला था कि जिससे युगल की पहचान हो सके। कपड़ों के आधार पर ही सामने आया था कि कंगाल युवक युवती के हैं।
पुलिस ने कंकाल को मोरचरी भेजते हुए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखवा लिए हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है लेकिन कंकाल की पहचान न होने तक मौत का कारण सामने नहीं आ सकेगा।
सिडकुल थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि घटनास्थल से मिले एक लेडीज बैग में राधिका नाम लिखा है। संभवतया युवती का नाम राधिका ही है लेकिन अभी तक राधिका नाम की किसी युवती के लापता होने की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। प्रदेश के अलावा आसपास के राज्यों की पुलिस को कंकाल मिलने के संबंध में जानकारी दी जा रही है, जिससे पहचान हो सके।