केदारनाथ की तरह एक बार फिर होने वाला था हेलीकाॅप्टर क्रैश! तकनीकी खराबी के बाद खेत में इमरजेंसी लैंडिंग
केदारनाथ की तरह ही एक बार फिर उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश होने वाला था।देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए पैसेंजर लेकर रवाना हुए हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तकनीकी खराबी का पता चलते ही उसमें सवार यात्री और पायलटों की सांसें अटक गईं। किसी तरह यूपी के बिजनौर में एक खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
हेलीसेवा कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक उसमें सवार यात्री और पायलट सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए टीम मौके पर रवाना हो गई है। हेलीकॉप्टर में सिविल एविशन के रीजनल मैनेजर भी सवार थे। सोमवार सुबह 11 बजे पवनहंस के हेलीकॉप्टर ने दून से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर में सिविल एविएशन के रीजनल मैनेजर अरुण कुमार भी पिथौरागढ़ आ रहे थे।
उड़ान भरने के कुछ समय बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलीकॉप्टर में अचानक रेड सिग्नल दिखने लगे। पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। हेलीकॉप्टर को यूपी के बिजनौर जिले के मीरापुर साउथ में एक खेत में उतारा गया। हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए टीम मौके पर भेजी गई है।