यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल उत्तराखंड में फेल!
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल धामी सरकार में फेल? अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर एक्शन पर कई सवाल खड़े हुए थे। लेकिन, एक बार फिर यह मामला सुर्खियों पर आ गया है। दो दिन पहले आगजनी की घटना के बाद कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस, महिला संगठन सहित कई राजनैतिक पार्टियों ने भी सवाल खड़ा किया था।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को कठघरे में किया है। रावत का कहना है कि रिजोर्ट और फैक्टरी में बुलडोजर चलाने व आग लगने की घटनाओं को सुनियोजित षड़यंत्र तो नहीं है? रावत ने कहा कि अंकिता की हत्या से रिजोर्ट और फैक्टरी जुड़े हैं।
लेकिन, एक में बुलडोजर चला दिया जाता है। सीसीटीवी के कनेक्शन काटकर उन्हें बेकार कर दिया जाता है। और फैक्टरी में दो दो बार आग लग जाती है। सुबूत किसी भी अपराधी को दंड देने के लिए आवश्यक होते हैं। जो घटनाएं हो रही हैं, उनसे सवाल उठता है कि कहीं ये सुनियोजित तो नहीं हैं?
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल ने भी बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। उत्तराखंड सरकार पर अनदेखी का आरोप जड़ते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भाजपा नेताओं के रिसोर्ट भाजपा और संघ नेताओं के अनैतिक कामों के अड्डे बन चुके हैं।