धारी देवी मंदिर के दर्शन करने पहुचें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , लिया मां का आ आशीर्वाद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की. श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद महेंद्र भट्ट प्रसिद्ध धारी देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्धपीठ मां धारी देवी की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धारी देवी के नए मंदिर का जायजा भी लिया. इस दौरान पुजारियों ने उन्हें मंदिर में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया. पुजारियों ने कहा कि लंबे समय से श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की ओर से मंदिर को समिति को हस्तांतरित नहीं कर रही है. जिस पर महेंद्र भट्ट ने उन्हें मंदिर के संबंध में उचित आश्वासन दिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आज वो अपने गांव थाला पखोरी में इगास पर्व मनाएंगे. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई भी दी.