बागेश्वर में हादसा , डंपर से टकराई स्कूटी, एक की मौत
बागेश्वर में स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि, दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
कोतवाली पुलिस क्षेत्र में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक, बुधवार देर रात कंट्रीवाइड स्कूल कठायतबाड़ा के पास स्कूटी संख्या UK 02 9708 डंपर से टकरा गई. इस हादसे में मुकेश सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ठाकुरद्वारा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पवन सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी आरे घायल हो गया. हादसे की सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.