हल्द्वानी में बड़ा हादसा, कूड़ा वाहन की चपेट आया मजदूर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ट्रंचिंग ग्राउंड के पास नगर निगम के कूड़ा वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को स्थानीय लोग बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय यासीन मजदूरी का काम करता था. बताया जा रहा है कि यासीन घर से मजदूरी करने जा रहा था. इस दौरान वह ट्रंचिंग ग्राउंड हाईवे के पास नगर निगम के कूड़ा वाहन की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोग घायल हालत में उसे अस्पताल ले गए. घटना के बाद वाहन चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त पंकज उपाध्यायने कहा पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा नगर निगम के वाहन से अगर मजदूर की मौत हुई होगी तो नियमानुसार उसको परिवार को मुआवजा दिलवाने का काम किया जाएगा.