नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की कैद, जान मारने की धमकी देकर कई बार किया शोषण
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को स्पेशल पॉक्सो जज मीना देऊपा की अदालत ने 25 साल के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया, जिसमें से 40 हजार रुपये पीड़िता को अदा किए जाएंगे। दोषी को न्यायालय परिसर से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा ने बताया कि 18 अक्तूबर 2020 को एक महिला ने डोईवाला पुलिस को शिकायत की थी। बताया था कि उसका पति पांच-छह महीने पहले कहीं चला गया। इसके बाद वह अपनी 15 साल की बेटी को लेकर डोईवाला निवासी व्यक्ति के साथ रहने लगी। शुरुआत से ही उक्त व्यक्ति की उसकी बेटी पर गंदी नजर थी।
वह अक्सर रात में उसकी बेटी के पास आ जाता और मुंह दबाकर दुष्कर्म करता था। कई महीनों तक उसने इसी तरह से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब बेटी तंग आ गई तो उसने सारी बातें बताईं। आरोप यह भी था कि आरोपी नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी देता था।