एलटी भर्ती को UKSSSC की क्लीनचिट, इन तीन भर्तियों की नए साल में फिर से होगी परीक्षा

एलटी भर्ती को UKSSSC की क्लीनचिट, इन तीन भर्तियों की नए साल में फिर से होगी परीक्षा

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक एलटी भर्ती को क्लीनचिट दे दी है। आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। नौ जनवरी 2023 से लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन शुरू किया जाएगा। आयोग के फैसले से चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, अन्य तीन परीक्षाओं पर आयोग ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। तीन भर्तियों स्नातक स्तरीय परीक्षा, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। अब इन भर्तियों की मार्च 2023 में दोबारा से लिखित परीक्षा होगी।

इसमें पूर्व में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। नए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा। पेपर लीक में लगभग चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों को आयोग की भर्तियों में प्रतिबंधित किया जाएगा। सात अन्य भर्तियों पर आयोग ने शासन से विधिक राय मांगी है। शुक्रवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने पेपर लीक व नकल विवादों में घिरी भर्तियों पर लिए गए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्तियों की जांच के लिए गठित एसटीएफ ने पाया कि परीक्षा से पहले पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को नकल कराई गई। इस पर आयोग ने स्नातक स्तरीय, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक पदों की परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय में एलटी शिक्षकों के 1431 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा कराई थी।

परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद आयोग ने 590 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यान भी कर दिया था। पेपर लीक विवादों में आने के बाद चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। आयोग ने एलटी समेत आठ भर्तियों की जांच के लिए पूर्व आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग ने विधिक राय लेकर एलटी भर्ती को क्लीन चिट दी है।

स्नातक स्तरीय भर्ती में 131 अभ्यर्थी प्रत्यक्ष रूप से नकल में संलिप्त
आयोग के मुताबिक स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में 131 अभ्यर्थी पेपर लीक व नकल में संलिप्त पाए गए। जबकि 80 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका पता गलत है। इसी तरह वन दरोगा भर्ती में लगभग 150 अभ्यर्थियों की प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता का अनुमान है। इसकी जांच चल रही है। सचिवालय रक्षक भर्ती में 12 अभ्यर्थी नकल में संलिप्त मिले, जबकि 20 अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है।

19 जनवरी तक चरणबद्ध ढंग से होगा सत्यापन
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन संबंधित जानकारी आयोग की ओर से वेबसाइट अपलोड की जा रही है। सत्यापन का कार्य नौ से 19 जनवरी तक चलेगा। इसमें अभ्यर्थियों के क्रमांक नंबर के आधार पर अलग-अलग तारीख में आयोग कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

पदों की संख्या-933

– विज्ञापन प्रकाशन-6 नवंबर 2020
– परीक्षा तिथि-5 दिसंबर 2021
– परीक्षा परिणाम- 7 अप्रैल 2022
– परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-146370
– कुल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी-216532

2-वन दारोगा भर्ती
– पद-316
– विज्ञापन प्रकाशन- 18 दिसंबर 2019
– परीक्षा तिथि-16 से 21 जुलाई 2021(ऑनलाइन)
– परीक्षा परिणाम-8 जनवरी 2022
– परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-51961
– कुल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी-83776

3-सचिवालय रक्षक भर्ती
– पद-33
– विज्ञापन प्रकाशन-5 फरवरी 2021
– परीक्षा तिथि-26 सितंबर 2021
– परीक्षा परिणाम-22 अप्रैल 2022
– परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-25805
– कुल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी-36533

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *