2022 की विदाई और 2023 के स्वागत को देहरादून तैयार, क्लब और रेस्तरां में यह हैं इंतजाम
वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 का स्वागत करने के लिए द्रोणनगरी पूरे उल्लास के साथ तैयार है। शहर के प्रमुख होटल, क्लब, रेस्तरां व रिसार्ट नए साल का उत्सव मनाने के लिए सज गए हैं।
नव वर्ष के उत्सव में लोग म्यूजिकल नाइट, बालीवुड नाइट व लाइव कांसर्ट के साथ लजीज पकवानों का आनंद भी उठा पाएंगे। इसके लिए सभी तैयारी होटल व रेस्तरां संचालकों ने कर ली है।
लोग नए साल का स्वागत करने को तैयार
नया साल का उत्साह और संकल्प लिए लोग नए साल का स्वागत करने को तैयार हैं। मसूरी, ऋषिकेश, त्यूणी, चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। तमाम होटल, रेस्टोरेंट व क्लब में थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी की तैयारी जोरों पर है।
कई जगह लोग डीजे की धुन पर थिरकेंगे तो लजीज व्यंजन का भी आनंद लेंगे। वहीं कुछ लोग परिवार व अपनों के बीच इन जगहों पर नए साल का जश्न मनाएंगे। पूजा पाठ के लिए मंदिर और प्रार्थना के लिए चर्च भी नए साल पर तैयार हैं।
न्यू ईयर ईव व म्यूजिकल कांसर्ट के आयोजन
आज यानी 31 दिसंबर की रात देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों के होटलों व रेस्तरां में न्यू ईयर ईव व म्यूजिकल कांसर्ट के आयोजन किए गए हैं। जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरान लीफ में नए साल के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बालीवुड सिंगर रूपाली जग्गा अपनी प्रस्तुति देंगी और कार्यक्रम की एंकरिंग मधुकर मल्होत्रा करेंगे।
इसके अलावा डीजे, कपल डांस, अनलिमिटेड फूड व ड्रिंक्स आदि प्रबंध रहेगा। वहीं, चकराता रोड पर नंदा की चौकी स्थित एलपी विलाज में न्यू ईयर गाला नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डीजे अबी की धुनों पर स्वराग बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी। इसके अलावा घंटाघर व राजपुर रोड पर विशेष सजावट की गई है।
मंदिरों में पूजापाठ और चर्चों में प्रार्थना कर मनाएंगे नए साल
नए साल पर दून के मंदिर प्रभु का गुणगान व भजनों से गुंजायमान रहेंगे। नए साल में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या पर पहुंचने की संभावना को लेकर मंदिरों में सेवादार भी तैनात रहेंगे। जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।
एतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री 108 कृष्णागिरी महाराज ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से ही मंदिर में लोग पूजा करने पहुंच जाते हैं जबकि नए साल पर सुबह जलाभिषेक व पूजा के लिए भीड़ रहती है।
ऐसे में पुलिस प्रशासन से मंदिर में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए वार्ता की गई है। मंदिर समिति से जुड़े सेवादार भी विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे। नए साल पर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सिद्धपीठ डाटकाली मंदिर के महंत रमन गोस्वामी ने बताया कि सुबह तीन बजे से माता का श्रृंगार होगा। इसके बाद आरती, भजन, पूजन, हवन होंगे। साथ ही मां डाटकाली को 56 भोग लगाया जाएगा।
नए साल पर सुबह चार बजे भगवान शिव का रुद्राभिषेक
सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के सेवादार संजय गर्ग ने बताया कि नए साल पर सुबह चार बजे भगवान शिव का रुद्राभिषेक होगा। साथ ही जलाभिषेक व पूजा की जाएगी। सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर के मीडिया प्रभारी रवि भटिया ने बताया कि श्रद्धालुओं से लाइन में लगकर प्रसाद चढ़ाने व पूजा करने की अपील के लिए परिसर में पोस्टर चस्पा किए हैं।
अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति नए साल के स्वागत के लिए मनभावन पैलेस में सुंदरकांड का पाठ करेगी। वहीं, नेशविला रोड स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के पास्टरेट कमेटी के सदस्य राहुल दयाल ने बताया कि दून के तमाम चर्चों में 31 दिसंबर की रात 11:30 से 12:30 तक वाच नाइट सर्विस होगी। नए साल की प्रार्थना सुबह अलग अलग समय पर विभिन्न चर्चों में की जाएगी।