जोशीमठ भूधंसाव: हालात का जायजा लेने पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री

जोशीमठ भूधंसाव: हालात का जायजा लेने पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री

जोशीमठ भूधंसाव: हालात का जायजा लेने पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री

देहरादून: जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण प्रभावित हुए लोग को सरकार के स्तर से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग नें भी प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य व चिकित्सा की दृष्टि से एहतियाती कदम उठाए हैं। इसी बीच हालात का जायजा लेने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना I

रक्षा राज्य मंत्री आज नगर पालिका सभागार जोशीमठ में प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने जोशीमठ में पहुंचकर प्रभावितों का हाल जाना और सेना कैंप में भी  निरीक्षण किया। उन्होंने आर्मी कैंप का निरीक्षण करने के बाद सुनील वार्ड में प्रभावित लोगों से मिले और भरोसा दिलाया कि केन्द्र और राज्य सरकार इस प्राकृतिक आपदा से लोगों को निकालने का काम कर रही है।

वहीं, भवनों में दरारों की चौड़ाई बढ़ रही है या नहीं, एसडीआरएफ इसका अध्ययन भी कर रही है। इसके लिए भवनों में आई दरारों को नापकर उनकी चौड़ाई दर्ज की जा रही है। नियमित अंतराल में इन दरारों को फिर से नापा जा रहा है। इससे यह भी पता चल सकेगा कि नगर के किस हिस्से में दरारें तेजी से चौड़ी हो रही हैं और किस हिस्से में इनमें स्थायित्व है। लोगों से गिराए जाने वाले भवनों से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामले की तत्‍काल सुनवाई से इन्‍कार कर दिया है।

News Desh Duniya