फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना पड़ा महंगा, महिला ने गंवाए 22 लाख रुपये

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना पड़ा महंगा, महिला ने गंवाए 22 लाख रुपये

देहरादून: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 36 वर्षीय महिला के साथ 22.67 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया, महिला से यह ठगी उसके एक फेसबुक फ्रेंड ने की। घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। 

जानकारी के अनुसार महिला को एक शख्स ने फरवरी, 2022 में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके बाद दोनों के बीच में नियमित रूप से चैटिंग होने लगीI पुलिस ने बताया एक दिन व्यक्ति ने महिला से अपनी माँ का इलाज के लिए पैसे मांगेI जिसके बाद धीरे-धीरे करके महिला उसे 7,25,000 रुपये भेजे और साथ ही 15,42,688 रुपये के आभूषण भी दिए।

महिला ने बताया जब वह उससे अपने पैसे मांगने लगी तो व्यक्ति आनाकानी करने लगा, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क कियाI

News Desh Duniya