केंद्रीय कानून मंत्री ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, सरकार के प्रतिनिधियों को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में शामिल की जाने का दिया सुझाव
केंद्रीय कानून मंत्री ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, सरकार के प्रतिनिधियों को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में शामिल की जाने का दिया सुझाव
देहरादून: केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर सरकार के प्रतिनिधियों को भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में शामिल की जाने का सुझाव दिया है। साथ ही उन्होंने राज्य के प्रतिनिधियों को भी उच्च न्यायालय के कॉलेजियम का हिस्सा होने की बात कही हैं। कानून मंत्री के मुताबिक, इससे 25 साल पुराने कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही आएगी।
बता दें, कॉलेजियम न्यायाधीशों की नियुक्ति पर फैसला करता है।