हरिद्वार में ब्राह्मण हुंकार सम्मेलन 26 को : विशाल शर्मा

हरिद्वार में ब्राह्मण हुंकार सम्मेलन 26 को : विशाल शर्मा

अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि महासभा के तत्वावधान में आगामी 26 सितंबर को 11 बजे पूर्वान्ह सुभाष गढ़, ज्वालापुर, हरिद्वार में विशाल ब्राह्मण हुंकार सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश भर से ब्राह्मण भारी संख्या में शिरकत करेंगे। प्रदेश के सभी ब्राह्मण संगठनों को सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया है। मायापुर स्तिथ जी हिंदुस्तान न्यूज पोर्टल के कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि इस तरह के सम्मेलन राज्य के सभी जनपदों में आयोजित किए जाएंगे।

विगत दिनों महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट कर एक दस सूत्री मांग पत्र दिया था। यदि एक माह के भीतर उक्त मांगपत्र पर सरकार कोई सकारात्मक कार्यवाही नही करती तो महासभा धरना, प्रदर्शन, क्रमिक अनशन, भूख हड़ताल से भी नहीं चूकेगी। महासभा का नारा है , हर ब्राह्मण की यही पुकार,अबकी बार आर या पार। वोट नहीं चोट।

शर्मा जी ने सभी ब्राह्मण बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेकर ब्राह्मण एकता को मजबूत करें। प्रेस वार्ता से पूर्व महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। तत्पश्चात ब्राह्मण नेताओं ने रानीपुर मोड पर स्थित परशुराम चौक पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पंडित राजकुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक, हेमचंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित भट्ट, गोविंद बल्लभ पांडे, महामंत्री महासभा, जेपी जुयाल, प्रदेश संयोजक, अ. भा. ब्राह्मण एकता परिषद, मनोज गौतम-प्रदेश अध्यक्ष, एकता परिषद, पंडित बालकृष्ण शास्त्री, मार्गदर्शक, डा.वी.डी.शर्मा-प्रदेश महामंत्री एकता परिषद, प्रदीप शर्मा, अमित शर्मा, पवन पराशर, कमल शर्मा, विवेक तिवारी, कोमल शर्मा, राजकुमार शर्मा, संदीप, ऋषि, रविंद्र उनियाल, मनोज भारद्वाज, मधुकर शर्मा, भूपेंद्र गौड, विनीत, सुनील पांडेय, नवनीश मोहन, अभिनव चौरसिया आदि उपस्थित थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *