उद्योगपति विंडलास केस को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

उद्योगपति विंडलास केस को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

उद्योगपति विंडलास केस को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

NewsIndiaAlert Team

18/01/2023

उत्तराखण्ड

देहरादून: सीबीआई ने देहरादून के कई इलाकों में छापेमारी की| सीबीआई की यह छापेमारी उद्योगपति सुधीर विंडलास के प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमे अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही सुधीर विंडलाज के खिलाफ तीन मुकदमें सीबीआई को ट्रांसफर किए थे।

News Desh Duniya