भाजपा विधायक को मिली गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी
भाजपा विधायक को मिली गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी
NewsIndiaAlert Team
27/01/2023
अपराध
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र में अनिल कापड़ी पर धमकी देने का आरोप लगया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी कापड़ी की ओर से दी गई थी। अब फिर से उन्हें धमकी मिली है। उन्हें धमकी मिली है कि ‘गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतना अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आएगा और मौत हो जाएगी’।