कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, फूड ब्लॉगर की बाल-बाल बची जान

कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, फूड ब्लॉगर की बाल-बाल बची जान

कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, फूड ब्लॉगर की बाल-बाल बची जान

NewsIndiaAlert Team

01/02/2023

हादसा

देहरादून: नैनीताल की ओर जा रहे फूड ब्लॉगर की कार हादसे का शिकार हो गई I अचानक रोड साइड से एक पेड़ कार के ऊपर आ गिरा। गनीमत रही की फूड ब्लॉगर की जान बाल-बाल बच गई।

बुधवार को ज्योलीकोट नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंबर वन बैंड के पास फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा निवासी हल्द्वानी नैनीताल की ओर जा रहे थे कि अचानक रोड साइड से एक पेड़ आकर उनकी कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग से आशीष इस दुर्घटना में सकुशल बच गए। पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारु करवा दिया गया।

News Desh Duniya