शराब परोसने पर होटल ओनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शराब परोसने पर होटल ओनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चमोली: पुंलिस ने अवैध रूप से शराब बिकरी के मामले में एक होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
चमोली के पुलिस कप्तान के निर्देश पर जनपद में होटल व ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में कार्य करते हुए थाना पोखरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान नंदन सिंह (पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह, निवासी-पोखरी, थाना पोखरी उम्र 35 वर्ष) को अपने होटल में बिना किसी लाइसेंस व वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।