परीक्षा पेपर लीक: फरार भाजपा नेता समेत तीन पर 25-25 हजार का इनाम

परीक्षा पेपर लीक: फरार भाजपा नेता समेत तीन पर 25-25 हजार का इनाम

देहरादून: जेई और एई परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार संजय धारीवाल समेत तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। धारीवाल भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हैI

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई एई लिखित भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में आरोपी अनुभाग अधिकारी समेत भाजपा नेता व तीन आरोपियों को एसआईटी ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। वहीं, आरोपी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल की तलाश में एसआईटी उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। संजय धारीवाल के अलावा अनुराग पांडे और डेविड नाम का आरोपी इसमें शामिल है।

एई-जेई भर्ती परीक्षा मामले में खुलासा हुआ था कि संजीव कुमार ने ही 28 लाख रुपये लेकर संजीव चतुर्वेदी को प्रश्नपत्र दिया था। इसके बाद चतुर्वेदी ने ही शिक्षक राजपाल की सहायता से प्रश्नपत्र को बाजार में उतारा था।

News Desh Duniya