अदाणी मामले में अमित शाह का विपक्ष पर पलटवार, बोले सबूत है तो जाए कोर्ट

अदाणी मामले में अमित शाह का विपक्ष पर पलटवार, बोले सबूत है तो जाए कोर्ट

अदाणी मामले में अमित शाह का विपक्ष पर पलटवार, बोले सबूत है तो जाए कोर्ट

देहरादून: गृहमंत्री अमित शाह ने अदाणी हिंडनबर्ग मामले के बाद विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है I कांग्रेस की ओर से सरकार पर अदाणी समूह का फेवर करने के आरोप में गृहमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है I

उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा है कि सरकार या बीजेपी के पास ना कुछ छिपाने के लिए है ना डरने की कोई जरूरत है। अदाणी मसले पर कांग्रेस के हमलावर होने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल शोर मचाना जानता है। अगर उनके पास गड़बड़ी के सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए।

उन्होंने कहा इससे जुड़े एक मामले में देश के सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। ऐसे में देश के कैबिनेट का सदस्य होने के नाते मेरे लिए इस वक्त कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। कहा कि सत्य पर एक हजार साजिश कर लो कुछ नहीं होता है। वो करोड़ों सूर्य की भांति तेजस्वी बनकर बाहर आता है। मोदी जी के खिलाफ 2002 से साजिश हो रही है पर हर बार वो और अधिक मजबूत होकर, सच्चे बनकर और जनता की ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर उभरे हैं।

News Desh Duniya