पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 121 किलों गांजा बरामद

पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 121 किलों गांजा बरामद

हरिद्वार: पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से 121 किलों गांजा बरामद हुआ हैं|

सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत से बांस बगड़ घाट, चमोली निवासी दिनेश व देवेंद्र को अलग-अलग वाहनों से 121 किलों गांजे की तस्करी करते हुए दबोचा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चमोली से आ रहे थे। यह माल डोईवाला निवासी राजेंद्र को देना था।

News Desh Duniya