गंगा में डूबे डीआईटी यूनिवर्सिटी के दो छात्र

गंगा में डूबे डीआईटी यूनिवर्सिटी के दो छात्र

गंगा में डूबे डीआईटी यूनिवर्सिटी के दो छात्र

देहरादून: होली मनाने के लिए ऋषिकेश के शिवपुरी में आए डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून के दो छात्रों की गंगा नदी में डूब जाने की खबर सामने आई है। रेस्क्यू टीम ने नदी किनारे दोनों छत्रों को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

होली के अवसर पर दोस्तों के साथ घूमने आए डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून के बीटेक के दो छात्र गंगा नदी शिवपुरी के पास नहाते समय डूबे गए। दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। छत्रों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया घटना बुधवार करीब पांच बजे की है, जब यह दोनों छात्र नमामि गंगे घाट शिवपुरी में नहाते हुए पानी की तेज धारा के साथ बह गए। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। खबर के मुताबिक अभी तक इनका पता नहीं चल पाया है। छात्रों की पहचान आदित्य राज व उत्कर्ष डीआईटी देहरादून यूनिवर्सिटी के रूप में हुई है।

News Desh Duniya